कोरोना महामारी से जूझते पूरी दुनिया को करीब साल होने जा रहा है. हर देश ने अपने स्तर पर इस महामारी से लडने की रणनीती बनाई और मुकाबला किया. लेकिन भारत में मोदी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कैसा काम किया है? इसे लेकर क्या है देश के लोगों की राय, जानने के लिए इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने करवाया 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे. क्या रहा सर्वे का नतीजा, जानने के लिए देखें वीडियो.