PM मोदी मंगलवार को मोरबी जा रहे हैं. उससे पहले मोरबी के अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें अस्पताल के रंग रोगन का काम चल रहा है. आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इसे लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि इतने लोग मर गए और ये ईवेंटबाजी में लगे हैं क्या इन्हें शर्म नहीं आती. देखें वीडियो.
PM Modi is going to Morbi on Tuesday. Before that, some pictures have come out from Morbi's hospital. In which the work of painting the hospital is going on. The Aadmi Party and Congress have targeted BJP on this and said that so many people have died and BJP is engaged in this. Watch video.