नेपाल में वर्ष 2015 में आए भूकंप के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई घट गई है. अब ऐसी सारी अटकलों पर विराम लग गया है. क्योंकि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पिछले बार के मुकाबले 86 सेंटीमीटर बढ़ गई है. जिसका ऐलान चीन और नेपाल ने संयुक्त रुप से किया है. अब माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई 8848. 86 मीटर है. एवरेस्ट की ऊंचाई को नापने के लिए चीन ने इसी वर्ष मई में 30 सदस्यों वाला सर्वेक्षण दल एवरेस्ट पर भेजा था. जिसने एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचकर ग्लोबल सेटेलाइट सिस्टम की मदद से माउंट एवरेस्ट की लंबाई नापी थी. चीन के अलावा नेपाल की सर्वे टीम ने भी एवरेस्ट की ऊंचाई नापी है और ऐसा नेपाल ने पहली बार किया है और फिर दोनों देशों ने मिलकर संयुक्त रूप से एवरेस्ट की नई ऊंचाई का ऐलान किया है.
Nepal and China, the two countries that share a border on Mount Everest, announced a new official measurement of the mountain’s height on Tuesday: 8,848.86 meters, or 29,031.69 feet. Nepal and China announced after a joint exercise to measure the world's highest peak. Watch the video for more information.