बॉडीगार्ड दस्ते का गठन पहली बार 1773 में किया गया था. लगभग 250 साल में इस दस्ते का स्वरूप बहुत बदला है. लेकिन भूमिका की बात की जाए तो उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. जब भी कोई युद्ध छिड़ता है तो ये अंगरक्षक देश की रक्षा करने भी निकलते हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे अंगरक्षकों की बात करें तो इन्हें बेहद खास तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है. इनके गुट में घोड़ों का भी अहम किरदार होता है. इन्हें घोड़ों के साथ भी विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अंगरक्षकों के घोड़े भी बेहद खास होते हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Bodyguards engaged in the security of the President are trained in a very special way. Horses also play an important role in their group. Horses of the bodyguards deployed in the protection of the President are also given special training. Thus, the bodyguards have special connection with their horses. Watch this report.