मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. नगर निकाय की 11 सीटों के परिणाम आए हैं. इनमें 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस जीती है. एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. प्रदेश में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर का चुनाव जीता है. AAP ने सिंगरौली में मेयर के चुनाव में जीत हासिल की है. प्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हुई है. AIMIM के चार पार्षद चुनाव जीते हैं. देखें आज का एजेंडा अर्पिता आर्या के साथ.