बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आने के बाद हंगामा मचा हुआ है. दीपिका बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. अमरावती से सांसद और पूर्व अभिनेत्री नवनीत राणा ने आज तक से बातचीत में कहा कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी ड्रग्स कनेक्शन की जांच की जाए. कई लोग ड्रग्स के दलदल में फंसे हैं. उन्होंने बड़े-बड़े नेताओं के बच्चों का भी ड्रग्स खेल में शामिल होने की बात कही. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा. देखिए खास इंटरव्यू.