यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी पुलिस बांदा के लिए ला रही है. आज सुबह यूपी पुलिस की करीब डेढ़ सौ सदस्यों वाली टीम मुख्तार अंसारी की कस्टडी लेने के लिए रोपड़ पहंची थी. इसमें यूपी पीएसी की एक कंपनी भी शामिल है. सभी जवान आधुनिक हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस हैं. यूपी में मुख्तार के खिलाफ 52 मुकदमे दर्ज हैं. रोपड़ से बांदा के बीच के तमाम रास्तों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. किस रूट से मुख्तार को बांदा ले जाया जाएगा, इसे सुरक्षा वजहों से गोपनीय रखा गया है. लेकिन माना जा रहा है कि हरियाणा से इस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेस वे और ताज एक्सप्रेस का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने में लंबी कानूनी लड़ाई चली. 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.
The Uttar Pradesh Police on Tuesday took custody of jailed gangster-turned-politician Mukhtar Ansari at Punjab's Rupnagar jail to transfer him to Banda prison. The team that was sent to Ropar jail in Punjab comprised young, flamboyant and experienced officers. Mukhtar Ansari will be kept in barrack number 15 of Banda jail in Uttar Pradesh. Ansari was lodged at Ropar jail in Punjab for the past two years in a case of alleged extortion. Watch this video to know more.