अब देश में कहीं से भी वोटर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस दिशा में एक बड़ी पहल की है. आयोग ने रिमोट वोटिंग के लिए नई मशीन डेवलप की है. इस नई मशीन को Multi-Constituency Remote Electronic Voting Machine यानी आरवीएम भी कहा जा रहा है. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से इस मशीन को लेकर राय भी मांगी है.
Now voters will be able to cast their vote from anywhere in the country. The Election Commission has developed a new machine for this. This new machine is called Multi-Constituency Remote Electronic Voting Machine ie RVM.