ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों से सुबह से सवाल-जवाब हो रहे हैं. शनिवार को दोपहर में एनसीबी ने मुंबई से चली एक क्रूज शिप पर छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में पार्टी ड्रग्स बरामद हुए. पकड़े गए लोगों में सबसे बड़ा नाम जो सामने आया है वो है आर्यन खान का. आर्यन का फोन भी एनसीबी ने जब्त कर लिया था. एनसीबी ने पार्टी में मौजूद कई लोगों का मेडिकल टेस्ट भी कराया लेकिन ये नहीं बताया कि उनमें से कितनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एनसीबी चीफ ने अंदेशा जताया है कि इस मामले के तार अफगानिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं. देखें ये रिपोर्ट.