2 अक्टूबर को शिप पर रेड डाल ड्रग्स पार्टी (Mumbai drugs party) का भंडाफोड़ करने वाली एनसीबी फुल एक्शन में आ चुकी है. Cruise पर Drugs Party का आयोजन जरूर FTV India ने किया, लेकिन उन्होंने खुद Namas'cray नाम की एक Event Organizing Company से Help ली थी. ऐसे में Namas'cray द्वारा ही Ticket बेचने से लेकर Guest List बनाने तक सारे काम किए गए थे. इसी वजह से अब NCB की Radar पर Party के Organizers भी हैं जिन्होंने Party के लिए तमाम तरह की Preparations की थीं. इसी वजह से अब एनसीबी की रडार पर इस कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर अर्जुन जैन हैं जिन्होंने इस साल मार्च 8 को ही ये बड़ा पद संभाला है. देखिए.