विवाद की वजह समीर वानखेड़े का फैमिली बैकग्राउंड हैं, उनका बर्थ सर्टिफिकेट हैं, उनका निकाहनामा है. दरअसल समीर वानखेड़े के पिता का नाम है ज्ञानदेव वानखेड़े, परिवार का दावा है कि वो महार जाति यानी एक दलित हिंदू हैं. दावें के मुताबिक ज्ञानदेव वानखेड़े ने मुस्लिम महिला जिनका नाम था, जाहिदा बेगम बानो से शादी की थी. समीर वानखेड़े के पिता तो हिंदू हैं, लेकिन उनकी माता मुस्लिम थीं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वानखेड़े दंपति के 2 बच्चे हैं, एक समीर वानखेड़े जबकि दूसरी बेटी हैं जिनका नाम यास्मीन वानखेड़े है. नवाब मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े हिंदू नहीं मुस्लिम हैं, यानी उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
Sameer Wankhede is in controversy over his birth certificate and his marriage certificate. Wankhede's father's name is Gyandev Wankhede, the family claims that he is a Dalit Hindu. According to the claim, Gyandev Wankhede married a Muslim woman named Zahida Begum Bano. Sameer Wankhede's father is a Hindu, but his mother was a Muslim. Watch this report.