मुंबई चांदीवाल कमीशन ने महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ बेलेबल वारंट जारी किया है. कमीशन के द्वारा 50 हज़ार रुपए का जमानती वारंट जारी किया गया है. साथ ही कमीशन ने महाराष्ट्र के डीजीपी को आदेश दिया है कि वो किसी सीनियर अधिकारी को इस वारंट को देने के लिए डेप्यूट करें. आपको बता दें, परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. परमबीर सिंह ने यह आरोप लगाया था कि एंटीलिया केस में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.