जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को चार आतंकवादी एक ट्रक में छुपकर भारत की सीमा के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने उनकी साजिश को नाकाम करते हुए चारों को वहीं ढेर कर दिया. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मारे गए आतंकियों के पास से डिजिटल मोबाइल और रेडियो मिला और साथ ही उनके पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत भी मिले. देखें ये रिपोर्ट.
On Thursday, four terrorists in Nagrota of Jammu and Kashmir were trying to enter inside the border of India by hiding in a truck, but the Indian security forces ruined their plan and killed them. Now there is a big revelation in this matter. Digital mobile and radio were found from the dead terrorists and evidence of their involvement with Pakistan was also found. View this report