नगरोटा साजिश में पाकिस्तान पूरी तरह से बेनकाब हो गया. इस बार कश्मीर में खून बहाने का मंसूबा था. सुरक्षाबलों के एक्शन से न सिर्फ पाकिस्तान की साजिशों के चिथड़े उड़ गए. हर वो सबूत सामने आ गए, जो साफ करते हैं कि पाकिस्तान घाटी में आतंक फैलाने की जुगत में लगा है. नगरोटा में फिर से 26/11 वाला फॉर्मूला अपनाया गया. इस बार भी सीधे पाकिस्तान से आदेश मिल रहे थे. आतंकी उन्हें हर मिनट का अपडेट दे रहे थे. हथियारों का भी बड़ा जखीरा भी था लेकिन इस बार उन्हें नाकामी हाथ लगी और जान से हाथ भी धोना पड़ा. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.