शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाईलेवल मीटिंग के बाद आज भारत ने पाकिस्तान के दूतावास प्रभारी को तलब करके पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारों को सामने बैठाकर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान अपनी जमीन से चलने वाली आतंकी गतिविधियों को तुरंत बंद करे. भारत ने ये भी कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को देखते हुए भारत कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है. देखें वीडियो.
Just days after forces eliminated 4 terrorists and thwarted a sinister plot to by Pakistan based Jaish-e-Mohammed. India lodges strong protest after summoning Pakistan's deputy envoy following proof linking Pakistan to terrorists eliminated in Nagrota on Thursday. Watch the video to know more.