प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) पाने वाले कुछ बच्चों से बात की. पीएम ने बच्चों से बात की, उनकी कार्यों की तारीफ की और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने वालों में इम्फाल की भी एक बेटी है जिससे प्रधानमंत्री ने बात की. अपनी मनमोहक आवाज में बच्ची ने गाना गाया, जिसकी तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, तुम्हारी आवाज में दम है.
Prime Minister Narendra Modi spoke to some children who received the Prime Minister's National Children's Award (PMRBP). PM talked to the children and encouraged them to move forward. A daughter of Imphal sang a melodious song and PM praised her.