डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMA के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को सलाम किया. पीएम ने कहा- कोरोना से जंग में डॉक्टरों ने लाखों लोगों की जान बचाई. पीएम ने देशवासियों की ओर से डॉक्टरों का आभार जताया. कोरोना काल में डॉक्टरों की सेवा बेमिसाल है. हमारी सरकार ने हेल्थ केयर पर ज्यादा ध्यान दिया. कोरोना से भारत की स्थिति दूसरे देशों से बेहतर है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi hails medical staff on National Doctors Day. PM lauds the sacrifice of India's doctors during the COVID-19 pandemic. PM says budget allocation for the health sector has been increased. Govt has introduced a 50,000 Crore credit line scheme. Govt is building new AIIMS across the nation. In the last 7 years, work has started on 15 new AIIMS. Govt. will bring strict laws to stop violence against doctors. Watch the video to know more.