राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उनके पीछे कल की तरह समर्थकों की भारी भीड़ है. ईडी दफ्तर आने से पहले राहुल कांग्रेस मुख्यालय गए थे. राहुल के साथ कार में प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर आई हैं. इस बीच पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया है. रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. देखें
An altercation broke out at Congress workers jumped police barricades. Police detained the Congress workers and some senior leaders who led the charge, including national spokesperson Randeep Surjewala.