स्वामी विवेकानंद का जन्म आज ही के दिन वर्ष 1863 में संयुक्त बंगाल के कलकत्ता में हुआ था. और वो संत रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे और उनका जीवन और उनके सिद्धांत युवाओं के लिए प्रेरणा माने जाते हैं. एक बार एक व्यक्ति ने ज़ोर देकर स्वामी विवेकानंद से पूछा था कि ये कैसे पता चलेगा कि युवा कौन होता है?.
Swami Vivekananda was born on this day in the year 1863 in Calcutta, United Bengal. And he was a disciple of Saint Ramakrishna Paramhansa and his life and his principles are considered an inspiration for the youth. Once a person strongly asked Swami Vivekananda that how would one know who is a youth?