अमेरिका से लौटाए गए भारतीयों के मुद्दे को लेकर विपक्ष का सरकार पर लगातार हमला जारी है. विरोध की आवाज अब दिल्ली से देश के दूसरे शहरों तक सुनाई पड़ने लगी है. दिल्ली में जहां संसद सत्र के दौरान विपक्षी दल भारतीयों के अपमान और विदेश नीति नाकाम रहने के मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं तो दूर कोलकाता में भी कांग्रेस पार्टी ने हथकड़ियों के साथ प्रदर्शन किया है.