मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. अब नवाब मलिक ने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था. मलिक ने आरोप लगाया था कि उस पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी था. पार्टी में दाढ़ी वाला कौन है उस पर जांच एजेंसी गौर करे. दाढ़ी वाले का समीर वानखेड़े से कुछ संबंध है. उन्होंने कहा कि दाढ़ी वाले का नाम काशिफ खान है, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है. वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची, इस्तेमाल की जाती है. इस वीडियो में देखें क्या बोले नवाब मलिक.
Senior Nationalist Congress Party Nawab Malik on Friday asked that why the action was not initiated against Kashiff Khan, a senior executive of Fashion TV, who had allegedly organised the rave party in Mumbai Cruise ship on October 2. Watch the video for more information.