बॉलीवुड ड्रग केस में NCB की 3 दिनों की मैराथन जांच पूरी हो चुकी है. कल दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान से पूछताछ की गई थी. NCB की पूछताछ में दीपिका पादुकोण रो पड़ीं. दीपिका के रोने पर पूछताछ कर रहे NCB अफसर ने हाथ जोड़कर कहा- इमोशनल कार्ड मत खेलिए, जो सच है वो बताएं, इसी में आपकी भलाई है. दीपिका ने NCB की पूछताछ में ड्रग चैटिंग कबूल की. लेकिन खुद ड्रग्स लेने से किया इनकार. देश-विदेश की ऐसी ही अहम और ताजा खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.