Bihar में Law and Order को लेकर Opposition के साथ ही NDA में शामिल BJP leaders भी CM Nitish Kumar पर हमलावर हैं. BJP विधायक ने Bihar में Criminals पर लगाम लगाने के लिए Yogi Model अपनाने की मांग उठाई तो JDU ने कहा कि Bihar में Nitish Model ही चलेगा. Yogi Model Vs Nitish model को लेकर JDU और BJP नेताओं के बीच तलवारे खिंच गई हैं.