मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG के रिजल्ट की जांच को लेकर बनी कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले एनटीए ने एक डिटेल FAQ जारी किया है. जिसमें एजेंसी ने एक बार फिर से पेपर लीक से इनकार करते हुए 37 सवालों के जवाब दिए हैं. एनटीए ने गोधरा और बिहार में पेपर लीक के आरोपों को खारिज किया है.