नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने भूकंप से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने बचाव और राहत के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है. इस भूकंप का असर यूपी के लखनऊ में भी देखा गया था.
An earthquake of magnitude 6.4 struck western Nepal on Friday night, resulting in the death of around 70 deaths and over a dozen injuries. The officials said the toll is expected to rise. The tremors of the earthqake was felt in delhi-NCR. Watch this video.