सोनिया गांधी ने नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है कि शिक्षा पर सरकारी दादागिरी जारी है, राज्यों के पैसे रोके जा रहे हैं और संस्थानों में RSS के लोगों की भर्ती की जा रही है. BJP नेताओं ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षा पद्धति में बदलाव करके अगर उसका भारतीयकरण हो रहा है तो इससे किसी को दुख होने का कारण नहीं है.