नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली. एक बार फिर नितीश कुमार बिहार में सत्ता पर काबिज हो चुके हैं. जदयू के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बन गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस वीडियो में देखें बिहार के मुख्यमंत्री का पूरा शपथ ग्रहण समारोह.
Nitish Kumar takes oath as Bihar CM for 8th time, after he announced a new 'grand alliance' with Tejashwi Yadav's RJD & other opposition parties. Meanwhile Tejashwi Yadav also took oath as Deputy CM of Bihar. Watch this video to know more.