वक्फ अधिनियम में संशोधन पर संसद में गहन चर्चा हुई. नए कानून में वक्फ संपत्तियों की जांच, पारदर्शिता और न्यायिक अपील का प्रावधान किया गया है. सरकार का दावा है कि इससे वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग रोका जा सकेगा. विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन सरकार ने कहा कि यह कानून वोट बैंक के लिए नहीं, बल्कि न्याय और कल्याण के लिए लाया गया है.