Modi government बहुत जल्द two-wheeler से जुड़े ऐसे safety rules बनाने जा रही है जो देश के भविष्य यानि कि children की road पर safety को और मजबूत बनाएगा. Women के लिए helmet पहनना mandatory करने के बाद government अब two-wheeler पर पीछे बैठे kids के लिए भी helmet mandatory करने जा रही है. Union government ने इसके लिए Central Motor Vehicles Rules (CMVR), 1989 में rules को amend करने का प्रस्ताव रखा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के Ministry of Road Transport and Highways ने rules का एक draft आम लोगों की राय जानने के लिए जारी किया है. एक बार अगर इसे approval मिल जाती है तो ये rules लागू हो जाएंगे.