नए साल में केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द बड़े बदलाव हो सकते हैं. मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि 14 जनवरी (खरमास समाप्त) के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल हो सकता है. बजट सत्र से पहले ही विस्तार और बदलाव होने की संभावना है. देखें किसका होगा पत्ता साफ और किसको मिलेगा मौका?
In the new year 2023, Modi cabinet may witness big changes before the budget session. The buzz of expansion has started in the Modi Council of Ministers. It is believed that after January 14, there may be expansion and reshuffle in the cabinet.