एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में बुजुर्ग महिला को जितनी शारीरिक-मानसिक यातना शंकर मिश्रा ने दी और उस पर एक्शन भी शुरू हो गया है पर वहां मौजूद एयर इंडिया के केबिन क्रू ने भी सत्तर साल से ऊपर की बुजुर्ग महिला की मुश्किलें कम करने में उनकी कोई मदद नहीं की. महिला का आरोप है कि उल्टा उसकी मर्जी के खिलाफ आरोपी यात्री को सामने बैठाकर क्रू ने समझौता करवाया.
The amount of physical-mental torture Shankar Mishra gave to an elderly woman in Air India's New York-Delhi flight and action has also been initiated on it, but the cabin crew of Air India present there did not tried to reduce the difficulties of an elderly woman above seventy years of age. Watch this video to know more.