एनआईए ने गैंगस्टर्स और खालिस्तानियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. एक साथ 100 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए का छापा जारी है. दिल्ली-NCR, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में NIA का छापा मारा है. विदेशों में बैठे गैंगस्टर टेरर फंडिंग करके दहशत फैलाने की फ़िराक में हैं. NIA सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-NCR में 32, पंजाब-चंडीगढ़ के 65 जगहों पर NIA की छापेमारी जारी है.
NIA has raided the hideouts of gangsters and Khalistanis at more than 100 places. As per NIA sources, NIA raids are going on at 32 places in Delhi-NCR, and 65 places in Punjab-Chandigarh.