निकिता मर्डर केस में इंसाफ की तलाश में महापंचायत रखी गई. पंचायत में मौजूद लोगों ने इंसाफ की गुहार लगाई. लेकिन आक्रोशित भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और संग्राम छिड़ गया. पत्थरबाजी शुरू हो गई. फिर पुलिस का लाठीचार्ज करना पड़ा. बल्लभगढ़ के निकिता मर्डर केस में पंचायत के बाद बवाल मच गया. लोगों ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते हालात बिगड़ गए. पत्थरबाजी शुरू हो गई. फिर पुलिस का लाठीचार्ज करना पड़ा. हम आपको बता दें कि निकिता की हत्या को लेकर बल्लभगढ में आज महापंचायत हुआ, जिसमें सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई गई. दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की गई. काबू भीड़ को रोकने के लिए जिस वक्त पुलिस ने लाठी भांजी. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.