आज मध्य प्रदेश के धार में एक बस पुल से नदी में गिर गई. इस हादसे में 13 यात्री मारे गए. जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें 55 यात्री सवार थे. धार में हुए इस हादसे ने सरकार की उस चिंता को एक बार फिर उजागर कर दिया है, जिसमें वो 2025 तक यानी 3 साल के भीतर सड़क हादसों और उसमें मरने वालों की संख्या को आधा करना चाहती है. इस लक्ष्य की वजह एक आंकड़ा है. ये रिपोर्ट देखिए और समझिए.
As many as 1.5 lakh people die every year in road accidents in the country, Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari said in Lok Sabha. "It is very unfortunate that 1.5 lakh people die in around 5 lakh road accidents that take place in the country every year."