किसान आंदोलन का आज बीसवां दिन और रास्ता निकलता दिख नहीं रहा. किसान संगठन आज नए सिरे से रणनीति पर मंथन कर रहे हैं तो केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने किसानों से अपील की है कि वो कृषि कानूनों को पहले समझें. सरकार उनके सुझावों पर गौर करने को राजी है. सरकार किसी हाल में किसानों से नाइंसाफी नहीं करेगी. गडकरी का कहना है कि कुछ ताकतें किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. निकतिन गडकरी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता ने कहा कि इन्हें कुछ नहीं मालूम है. सरकार को जिद नहीं करनी चाहिए, ये जिद भारी पड़ेगी.
Union Minister Nitin Gadkari today said dialogue was the only way forward to end the stalemate with protesting farmers as he urged them to understand the laws and not be misguided. Reacting to this statement by Gadkari, farmers' leader said that government is sowing thorns for itself. Watch the video.