बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शाम साढ़े 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. नीतीश के साथ 14 मंत्री भी शपथ लेंगे, जिनमें बीजेपी के 7 और जेडीयू के पांच होंगे. बाकी दोनों सहयोगियों हम और वीआईपी कोटे से एक-एक मंत्री बनेंगे. नंदकिशोर यादव स्पीकर हो सकते हैं. आरजेडी ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया है. इस बार नीतीश-सुशील मोदी की जोड़ी टूटने जा रही है. नीतीश को दो-दो डिप्टी सीएम का साथ मिलेगा. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाने जा रही है. आज तारकिशोर प्रसाद ने इसका खुलासा खुद किया. तेजस्वी यादव दिल्ली के दौरे पर हैं. वो शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे. देखें बेहद खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.