बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सातवीं बार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शपथ लेंगे. राज भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता शपथग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शपथग्रहण समारोह होगा. एनडीए यह साबित कर चुका है कि जनता की आवाज उसके साथ है और कार्यशैली के आधार पर वे एकजुट हैं. वहीं बीजेपी भी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी की बढ़ी हुई सीटों के साथ सरकार में दखल भी उसकी बढ़ी है. इस चुनाव में अलग बात यह है कि नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी की जोड़ी टूट गई है. अब वे बिहार के डिप्टी सीएम नहीं रहने वाले हैं. देखिए तेज का बेहद खास कार्यक्रम, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.