गांवों में अगर कोरोना बेकाबू हुआ तो नतीजे कितने खौफनाक होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है. यूपी, बिहार, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों से आ रही खबरें इसकी गवाह हैं. महामारी के बीच देश की बहुत बड़ी आबादी पर खतरा है जो गांवों में रहती है और जो लगभग बेइलाज हैं. देखिए देश के बड़े राज्यों के गांवों के हालात कैसे हैं.
Covid-19 cases have begun to surge in the rural parts of India. However, India's villages do not have the necessary medical infrastructure to cope with this crisis. Watch the video.