सीएम योगी के दौरे से पहले नोएडा प्राधिकरण ने पेश किया कोरोना काल का कामकाज , औद्योगिक क्षेत्र में 6 हजार 732 कोविड हेल्पडेस्क और 502 आइसोलेशन सेंटर तैयार करने का दावा. कोरोना संकट के बीच कर्नाटक के कलबुर्गी में मिशन मोड में ऑटो रिक्शा चालक, कोरोना मरीजों और परिजनों को दे रहे मुफ्त यात्रा की सेवा. कर्नाटक में ब्लैक फंगस के बढ़ते केस के बीच एंटी फंगल दवा एम्फोटरिसिन बी की मांग बढ़ी, मेडिकल स्टोर पर दिखी शॉर्टेज. देखें देश भर से बड़ी खबरें.