कभी है गुल कभी शमशीर सा है, वो गोया वादी-ए-कश्मीर सा है. कश्मीर घाटी में मौसम ने करवट ली है. लगातार हो रही बर्फबारी पर्यटकों को लुभा रही है, तो वहीं धरती पर जन्नत जैसे नजारे भी सामने आ रहे हैं. क्योंकि पर्यटन का बढ़ना, लोगों का घाटी में आना संकेत दे रहे हैं कि अब घाटी में परिस्थितियां बदल रही हैं. सिर्फ कश्मीर ही नहीं, पहाड़ों पर ही नजारे बदल गए हैं. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर, चमोली, स्पीति बैली, मुगल रोड, बागेश्वर, केलांग, जवाहर टन, उत्तरकाशी और कुल्लू में बर्फबारी हो रही है. कहना गलत नहीं होगा कि दिसंबर सर्द, बिछ गई बर्फ. देखें श्वेता त्रिपाठी.