प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर देश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया गया. इस दिन को खास बनाने के लिए सरकार और जनता दोनों ने जान लगा दी और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी. सिर्फ टीकाकरण के लिए ही नहीं बल्कि पीएम मोदी के बर्थडे पर रक्तदान के लिए भी भीड़ उमड़ी. बीजेपी के कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवा के ब्लड डोनेट किये. पीएम के 71वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हर व्यक्ति आगे आया. देखें संजय शर्मा की रिपोर्ट.