Patna PFI Nupur Connection: नूपुर को मारने के लिए आतंकी साजिश का बहुतबड़ा खुलासा हुआ है. जानकर हैरान रह जाएंगे कि श्रीगंगानगर के बॉर्डर पर हिंदूमलकोट पोस्ट पर बीएसएफ ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा. इस शख्स का नाम है रिजवान अशरफ रिजवान, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है, रिजवान के पास से पुलिस ने दो चाकू कुछ धार्मिक किताबें और खाने पीने का सामान बरामद किया है. पूछताछ में मालूम चला है कि रिजवान अशरफ नूपुर शर्मा से नाराज था और उसको मारने के लिए घुसपैठ करके पाकिस्तान से हिंदुस्तान की सरहद में दाखिल हुआ था. अब जांच एजेंसियां रिजवान अशरफ से पूछताछ कर रही हैं, हो सकता है कि उससे कुछ नया खुलासा हो, मगर इतना जरूर है कि नूपूर शर्मा के ऊपर खतरा बड़ा था. देखें पुलिस ने इस पर क्या बताया.
A big revelation has been made again in Nupur Sharma case, where the Border Security Force (BSF) nabbed a Pakistani infiltrator who was allegedly planning to kill suspended BJP leader Nupur Sharma over her comments on Prophet Mohammed. The Pak citizen was identified as Rizwan Ashraf. Long knives and religious scriptures were seized from his possession. Watch this video for detailed information.