ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हादसे के बाद राहत अभियान जारी है. इसको लेकर स्वास्थय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है, दिल्ली RML से भी स्पेशलिस्ट जाएंगे ओडिशा. दिल्ली एम्स से भी भेजे जाएंगे एक्सपर्ट डॉक्टर.
The horrifying train accident that took place in Balasore, Odisha where three trains collided witnessed 288 deaths and over 900 people injured. The death toll is continuously increasing. Relief operations are going on after the accident. Health Minister Mansukh Mandaviya said 'Expert doctors will be sent from Delhi AIIMS to Odisha.