ओडिशा में हनी ट्रैप को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चंद महीने पहले ओडिया फिल्म मेकर अक्षय परीजा ने एक दंपत्ति पर खुद को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश करने का इल्जाम लगाया था. इसके बाद पता चला कि अकेले अक्षय नहीं बल्कि ओडिशा के बीसियों नेता-मंत्री और नौकरशाह इस जाल में फंसे हैं.
A few months back, filmmaker Akshay Parija accused a couple of trying to honeytrap him. But later it was revealed that not only Akshay, but many leaders, ministers, and bureaucrats of Odisha are trapped.