वेरियेंट ऑफ कंसर्न घोषित किये जाने के 3 हफ्ते के अंदर ही ओमिक्रॉन ने कम से कम 94 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है. ओमिक्रॉन जितनी तेजी से फैल रहा है. ये अब पक्का हो चुका है कि ओमिक्रॉन संक्रमण फैलाने में तो तेज है, लेकिन गंभीर बीमार बनाने में डेल्टा से बहुत स्लो है. कोरोना वेरियेंट को अब तक का सबसे पावरफुल वेरियेंट कहने की एक बड़ी वजह ये है कि ये बेहद तेज रफ्तार से फैलता है. यूनिवर्सिटी ऑफ होंग-कोंग के एक शोध में पता चला है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट, अपने पिछले डेल्टा वेरिएंट से 70 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. हालांकि स्टडी में कहा गया है कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन कम खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये वेरिएंट फेफड़ों पर डेल्टा के मुकाबले कम असर डालता है. देखें ये रिपोर्ट.
Just 3 weeks ago Omicron was announced as a Variant of Concern and now it has reached at least 94 countries. It has now been confirmed that Omicron is faster at spreading infection, but is much slower than Delta in making seriously ill. Research by the University of Hong Kong has found that the Omicron variant spreads 70 times faster than the delta variant. Watch this report.