अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गई गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य हुई है. संशोधित एमवी एक्ट के अनुसार, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न होने पर 10,000 रुपये तक का चालान हो सकता है. अभी चालान की रकम फ़िलहाल 5,500 रुपये है. दिल्ली में ये नंबर प्लेट लगाने के लिए साढ़े 5 लाख गाड़ी मालिक प्री बुकिंग ऑनलाइन करा चुके हैं. महीनों की वेटिंग मिलने के कारण लोग अब फर्जी नंबर प्लेट भी लगवाने पहुंच रहे हैं. आजतक के छिपे हुए कैमरे पर उस सच को दिखाने की कोशिश है, जो हो तो खुलेआम रहा है. लेकिन दिल्ली पुलिस और दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों को नहीं दिख रहा है. आपकी गाड़ी चोरी होने से, चोरी की गाड़ी के जरिए आतंकी हमला होने से रोकने वाली एक नंबर प्लेट पर 600 रुपए का लालच कैसे देश-देशवासियों को मुश्किल में डाल सकता है, देखिए ऑपरेशन नंबर गेम.