मॉनसून सत्र की कल से शुरुआत हो रही है. पहले की तरह ही इस बार के सत्र में भी हंगामे के आसार हैं. लेकिन इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तकरार कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. किसानों के मुद्दे से लेकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और कोरोना की दूसरी लहर में बदइंतजामी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा है. इस बीच आज बैठकों का दौर चला. पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक की जिसमें पीएम ने बहस को सार्थक दिशा में ले जाने की बात कही. देखिए ये Video.
The Monsoon Session of the Parliament is scheduled to start tomorrow. The opposition parties will look to corner the government over a range of issues including inflation, handling of covid pandemic, and rise in fuel prices. Watch the video to know more about this issue.