टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोशल मीडिया कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. दरअसल ये सोशल मीडिया पर रेग्यूलेशन लाने के बारे में है. सोशल मीडिया पर रेग्युलेशन लाने के बारे में आजतक से खास बातचीत में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम सभी स्टेकहोल्डर को एक समान अधिकार देना चाहते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डॉयरेक्टर राहुल कंवल के साथ खास बातचीत में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फिल्म और टीवी के लिए रेगुलेशन बॉडी है तो ओटीटी के लिए क्यों नहीं बन सकती. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं किया है, हम तो सेल्फ रेगुलेशन की बात कर रहे हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म को खुद ही बताना होगा कि फिल्म किस कैटेगरी का है, साथ ही उन्हें बताना है कि ए कैटेगरी के कंटेंट के लिए क्या पैरेंटल कंट्रोल है और किसी भी चीज का गलत इस्तेमाल न हो. इस वीडियो में देखें और क्या बोले प्रकाश जवाड़ेकर.
Union Minister for Information and Broadcasting Prakash Javadekar made a strong pitch for regulation of digital content produced by various new media platforms including social media and OTT companies. Speaking to India Today TV, Javadekar dismissed the criticism of the OTT guidelines saying “people have appreciated it”. Watch the video to know what else he said.