बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा के पैंगबर मुहम्मद को लेकर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. टी राजा के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में सर तन से जुदा के नारे लगने की भी खबरें हैं. उधर, कंचनबाग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे 80 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. लेकिन AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी के दखल के बाद इन्हें छोड़ दिया गया. ओवैसी ने की प्रदर्शनकारी से फोन पर बात की, देखें.
The ruckus is being continued in Hyderabad after the suspended BJP MLA T Raja regarding Prophet Muhammad. There are fierce protests against T Raja. There are also reports of slogans being raised in these protests. On the other hand, the Kanchanbagh police had detained 80 protesters who were shouting slogans and protesting to maintain the security system. But they were released after the intervention of AIMIM MPs Asaduddin Owaisi and Akbaruddin Owaisi. Owaisi spoke to the protester on the phone, Watch. ---------