नासिर और जुनैद हत्याकांड में ओवैसी ने मुस्लिम कार्ड चल दिया है. राजस्थान के जैसलमेर में आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ओवैसी ने कहा कि कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया गया तो जुनैद को इतना कम क्यों? उन्होंने कहा कि जुनैद, नसीर, जितेंद्र मेघवाल, कन्हैयालाल सभी की जान एक जैसी है. कन्हैया की हत्या करने वाले भी आतंकी थे और जुनैद, नसीर और जितेंद्र मेघवाल की हत्या करने वाले भी आतंकी.
Owaisi has played the Muslim card in Nasir and Junaid murder case. In an exclusive conversation with Aaj Tak in Rajasthan's Jaisalmer, Owaisi said that Kanhaiyalal's family was given 50 lakh compensation, so why so little to Junaid? Watch this video to know more.